धीरे धीरे covid pandemic में positivity rate कम हो रहा हे। Govt के restrictions भी steps में कम होते जा रहे हैं । लगभग डेढ़ महीने से non covid  स्वास्थ्य सेवाये लगभग बंद सी ही थी ख़ास तौर पर elective surgical work तो बिलकुल ही बंद था। कोविड के अलावा भी लोगों को अन्य बीमारियों से परेशनिया होती है जो कि सुविधावो के बंद होने से नज़रंदाज़ हो रही थीं ।

शरणम आइ सेंटर में अब patients की OPD शुरू को गयी है। सभी कोविड precautions को लेते diagnostic और  surgery की सुविधाओं को धीरे धीरे शुरू किया जा रहा है।

हम शरणम आइ सेंटर में आपकी safety का ध्यान रखते  हुए services प्रदान कर रहे है। सर्विसेज़ को सुचारु रूप से चलाने में आपका सहयोग भी आवयशक है।यदि आपको कही कोई कमी लगती है तो भी हमें बतायें उसको दूर करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।

मरीज़ों को देखने के तरीके में कुछ changes हुए हैं जैसे-

-social distancing को बनाए रखने के लिए patients को appointment system के द्वारा ही देखा जा रहा है।Waiting area में भीड़ ना लगे इस कारण से हो सकता है आपको बाहर ही या car में wait करना पड़ सकता है।

– Appointment system को बेहतर करने के लिए online appointment जो कि आप सीधे website :www.sharnameyecentre.com के appointment link को clickकरके ले सकते हैं ।यह बहुत ही आसान है और इसके द्वारा आप अपनी सुविधा के अनुसार अपना time slot select कर सकते हैं ।किसी भी असुविधा के होने पर telephonic appointment की सुविधा तो है ही।

अपने साथ एक ही relative या attendant को लायें ।

– sanitizer,centre में जगह जगह उबलब्ध है इस्तेमाल करें ।

– मास्क का पहनना अनिवार्य हैं । सेंटर में आपको एक fresh मास्क पहनाया जाएगा।ये testing मशीनो  पर examination के दौरान आपको संक्रमण से बचाएगा।सेंटर से बाहर जाते समय आप इसे फेंक सकते हैं ।

– सेंटर के examination rooms area में जाने के लिए disposable footcovers आपको दिए जाएँगे। जिन्हें आप use के बाद waste disposal bucket में डाल कर जायें ।

– Waiting area के AC को बंद कर दिया गया है जिस से संक्रमण फैलने का ख़तरा रहता है।सेटर में  air circulation को बढ़ाने के लिए extra exhaust , air purifier, fans लगाए गए है।

– सभ staff और doctor मास्क और protective cover , gloves आदि का use  कर रहे हैं ।

हमारे patients की safety और health हमारा primary दायित्व है । it is the core of medical profession. यदि आपका  कोई सवाल है तो आप call करके पूछ सकते हैं । As always we will be guided by what is best for you .

धन्यवाद

Dr Puneet Gupta

For queries and appointments :

Call  9818851925, 8586030104

More info :www.sharnameyecentre.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may use these <abbr title="HyperText Markup Language">HTML</abbr> tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

*

Appointment
close slider

For Appointment-

Online Appointment: Available between 8 AM to 8 PM (Except Saturday)

Book An Online Appointment - Click Here

Call for Appointment -

9818851925,

9810979457,

8586030104

-----------------------------------------