आँखो की लाली ! ये कोरोना है या ऐलर्जी ?

आँखो लाली व खुजली , आजकल कोरोना महामारी के दिनो में हर  व्यक्ति को स्वाभाविक तौर  पर चिंतित कर देती हे कि कही ये कोरोना संक्रमण के लक्षण तो नहीं ?

आम तौर पर आजकल के मौसम में ऐलर्जी  का होना काफ़ी सामान्य हे ।आमतौर से allergic conjunctivitis में दोनो  ही आँखो में लाली , खुजली, जलन ,हल्की सूजन या चुभन  के साथ साथ जुख़ाम व छींके आने के लक्षण भी  होते हैं ।आमतौर से ऐलर्जी साल के किसी ख़ास महीने में ही होती है । 

आँखो की लाली , खुजली व पानी का आना वाइरल इन्फ़ेक्शन के लक्षण  भी हो सकते हैं लेकिन सभी वाइरल इन्फ़ेक्शन कोरोना  के कारण ही नहीं होते ।

 आँखो की लाली ,खुजली आदि conjuctivitis के लक्षण तभी कुछ चिंता का कारण हो सकते हे जबकि वो लक्षण —-बुखार ,खाँसी ,साँस का फूलना , साँस में परेशानी ,सीने में दर्द ,कमज़ोरी ,सूँघने की क्षमता में कमी , पेट की ख़राबी आदि लक्षणो से जुड़ी हो ।

घबरायें नहीं —अगर आपकी आँखो की लाली व खुजली उपरोक्त लक्षणो से जुड़ी नहीं हे तो आप ऐलर्जी या वाइरल इन्फ़ेक्शन को ठीक करने का उपाय या इलाज कर सकते हैं ।

परंतु यदि आपको आँख के लक्षणो के साथ ऊपर लिखे लक्षण भी हे तो आप अपने physician या मेडिकल डॉक्टर से सम्पर्क करें ।

अपनी आँखो की सफ़ाई , हाथो को धोते रहना , आँखो व चहरे को ना छूना आदि सावधानीयों का ध्यान रखें ।

उपरोक्त जानकारी का संदर्भ american academy of ophthalmology के ‘मरीज़ों  के लिए जानकारी ‘ से लिया गया हे । अधिक जानकारी के लिए पढ़ें –is it COVID 19 or Allergies?

कोरोना वायरस महामारी के दौरान आँखो की देखभाल

कोरोना वायरस  महामारी के दौरान अपने आँखो के डॉक्टर से रूबरू जाँच करवा पाना मरीज़ों के लिए एक समस्या हो गया है! या तो आइ क्लीनिक लॉक डाउन के कारण बंद है या आप ही ज़रूरत होने पर भी डॉक्टर की क्लीनिक तक नहीं पहुँच पा रहें हैं। एक अधिक चिंता की बात ये है कि किसी भी मेडिकल सेंटर या पब्लिक प्लेस पर जाने में संक्रमण का ख़तरा भी बढ़  जाता है।

ऐसी स्थिति में शरणम आइ सेंटर में टेलि-कॉन्सल्टेशन के द्वारा मरीज़ों की समस्या दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। यदि आपको आवश्यकता हो, तो आप 8586030104 नम्बर पर फ़ोन कर सकते हैं या अपने पर्चे की फ़ोटो Whatsapp पर पोस्ट कर सकते हैं। इसके आधार पर डॉक्टर आपको राय दे पाएँगे। शरणम आइ सेंटर में महामारी के दौरान ये सुविधा मरीज़ों के लिए निशुल्क दी जा रही है।

Appointment
close slider

For Appointment-

Online Appointment: Available between 8 AM to 8 PM (Except Saturday)

Book An Online Appointment - Click Here

Call for Appointment -

9818851925,

9810979457,

8586030104

-----------------------------------------